नीमच।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एसडीएम , तहसीलदार व थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं रोड निर्माण कंपनी जनरल मैनेजर द्वारा जावद फंटा से स्पेंटा पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन फोर लेन रोड पर सुचारू रूप से यातायात संचालन हेतु संयुक्त रूप से बैठक की गई । मिटींग में निर्माणाधिन रोड से भारी वाहनों को डायवर्सन करने हेतु डायर्वसन पाईंट जावद फंटा, मैसी शोरूम , स्पेंटा पेट्रोल पंप, मनासा नाका को चिन्हित किये गये । वाहन को डायवर्सन करने हेतु नोम्स बनाये गये । रोड रिफलेक्टर, चेतावनी संकेतक, सूचनात्मक संकेतक, स्टॉेप संकेतक, रोड मार्किंग, अनिवार्य संकेतक, डिवाईडर इत्यादि संकेतक तत्काल लगाने हेतु रोड ठेकेदार को पाबंद किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
कल थाना यातायात पर ट्रक संचालको की बैठक आयोजित की गई है ताकि यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक रोड प्लान बनाया जा सके ।

