नीमच ।AP NEWS EXPRESS
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सिवनी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि लाडली बहनों के खाते में बहुप्रतीक्षित डेढ़ हजार रु प्रति माह प्रति लाभार्थी के मान से राशि का अंतरण होगा। जिससे नीमच सहित पूरे राज्य की बहनों में हर्ष उल्लास का माहौल है। सभी पंचायतों, वार्डो, आंगनबाडियों में बेब कास्टिंग द्वारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा जिसे फेसबुक यू ट्यूब पर भी घर घर में देखा जा सकेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले में कुल एक लाख 58 हजार बहनों के खातों में 1500₹ प्रति बहिन के लिए जारी होंगे। इस प्रकार 23 करोड़ 70 लाख रू की एकमुश्त नकद राशि खातों में डिजिटली हस्तांतरित होगी। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार लाइव प्रसारण कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों, वार्डों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बेब कास्टिंग के माध्यम से जन जन को दिखाया जाएगा इसके अलावा इस प्रसारण को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यू ट्यूब फेसबुक पर भी देखा जा सकता है।

