युवा उत्सव : रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Spread the love
नीमच। AP NEWS EXPRESS 
 आज  31 अक्टूबर कौन सा पड़ता हैको शासकीय महाविद्यालय जीरन में युवा उत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में नीमच जिले से पीएमओ स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय नीमच, श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, शासकीय महाविद्यालय जीरन, शासकीय स्नानकोत्तर  महाविद्यालय रामपुरा के प्रतिभागियों ने  भाग लिया प्रतिभागियों ने भारतीय मांगलिक प्रतीक पर आधारित विषय पर रंगोली कला का चित्रण किया | प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो. आशीष सोनी द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय की टीम डॉ. बाला शर्मा, डॉ. सोनम घोटा, डॉ. हेमलता जोशी, प्रो कृष्ण सोलंकी प्रो.वंदना राठौर प्रो.रवीना दाशोरा प्रो.सीमा चौहान आदि ने संपूर्ण आयोजन संपादित करवाया | प्रतियोगिता की निर्णायक  श्रीमती  टीना गेहलोत, श्रीमती भगवती इरवार, श्रीमती संतोष कुंवर थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच,कॉलेज की कुमारी ईशा सोनी, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय रामपूरा कॉलेज की कुमारी धानिया पढ़ायपंथी ने एवं तृतीय स्थान पी.जी. महाविद्यालय नीमच, कॉलेज की कुमारी नेहा दुर्गज ने प्राप्त किया|  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ईशा सोनी सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी | आभार प्रदर्शन समाजशास्त्र के व्याख्याता प्रो. रितेश चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *