धार । (अनीता मुकाती)
मध्यप्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम 1 नवम्बर 2025, शनिवार को शाम 6 बजे पी.जी. कॉलेज के सभागृह में धार विधायक नीना वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नृत्य, गायन तथा स्थानीय कलाकारों की लोक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। साथ ही जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों तथा आमजन की सहभागिता रहेगी। आयोजन का उद्देश्य राज्य के गौरवशाली इतिहास, एकता और प्रगति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। जिला प्रशासन धार ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की इस महत्त्वपूर्ण घड़ी के साक्षी बनें।

