दीपावली महापर्व :  18 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था 

Spread the love
नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
 दीपावली महापर्व होने से शहर में  यातायात का दबाव अत्यधिक रहने के कारण  शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यस्थित करने हेतु पुलिस ने 03 दिनों के लिए  शहर के यातायात का मार्ग परिवर्तित किया है।
18 अक्टूबर को धनतेरस  19 को रूप चतुर्दशी एवं  20 को दीपावली पर्व के दौरान प्रातः 08-00 बजे से रात्रि 10-00 बजे तक शहर का मार्ग परिवर्तित रहेगा। पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन मे  यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सारस्वत ने दीपावली महापर्व के दौरान नीमच शहर में आमजनों द्वारा की जाने वाली खरीददारी के दौरान अत्यधिक भीड़ रहने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव रहने व भीड़ के दौरान वाहनों के आवागमन से अव्यवस्था उत्पन्न होने संबंधी बातों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात थाना प्रभारी निरी अमित सारस्वत के नेतृत्व में यातायात पुलिस नीमच द्वारा  18 अक्टूबर धनतेरस, 19 रूप चतुर्दशी एवं 20 को दीपावली पर्व के दौरान आवागमन को सुचारू रूप से संचालित एवं सुव्यस्थित करने हेतु प्रातः 08-00 बजे से रात्रि 10-00 बजे तक शहर के मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन को निश्चित समय के लिए परिवर्तीत किया है।
जिसके अनुसार फव्वारा चौक से विजय टाकीज चौराहा  तक, पुस्तक बाजार से जाजू बिल्डिंग – घण्टाघर – नया बाजार से बारादरी चौराहा तक चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
उक्त मार्ग पर दो पहिया वाहनों का अधिक दबाव बढ़ने की स्थिती में दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित किये जा सकेगें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से हाट मैदान-वीर पार्क रोड़ – चोपडा चैराहा तक आ जा सकेगें। बस स्टेंड़ से बारादरी, फव्वारा चैक, शौरूम चौराहा होते हुए वाहन आ जा सकेंगे।बस स्टेण्ड से मूलचंद मार्ग – मसीह चर्च – चौकन्ना बालाजी तक आ जा सकेगें। मैसी शोरूम चौराहे से टीवीएस शोरूम-बंसल चैराहा-गोमाबाई रोड़ तक आ जा सकेगें
भारी वाहन नो एंट्री समय अनुसार रात्रि ११.०० बजे से लेकर सुबह 8.00 बजे तक फव्वारा चौक, सीआरपीएफ चौराहा,चोपड़ा चौराहा, किलेश्वर मंदिर होते हुए बघाना तरफ जा सकेंगे
 यातायात पार्किंग व्यवस्था –
दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दशहरा मैदान, टाउन हाल,ज्ञान मन्दिर के पास, पुरानी नगर पालिका, हेमु कालोनी चैराहा से बर्फ फैक्ट्री के सामने, मीडिल स्कूल ग्राउन्ड जैन भवन के पास, राठौर परिसर के सामने रहेगी ।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से यातायात  नियमों का पालन करने और व्यापारी बंधुओं से अपनी दुकान के बाहर पार्किंग एरिया में अतिक्रमण न करते हुए ग्राहको के वाहन व्यवस्थित रूप से पार्क करवाए जाने का आग्रह किया है ताकि बाजार में यातायात बाधित होकर अव्यवस्था न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *