Dhar.धार। अनीता मुकाती
समाजसेवी विजय बहादुर सिंह नन्ने भैया का जन्मदिन उनके प्रशंसकों ने धूमधाम से मनाकर जन्म दिवस की बेला को उत्सव में बदल दिया। सुबह से देर रात तक उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
उनके प्रति लोगों के स्नेह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस अवसर पर गाड़ियों का काफिला नगर भ्रमण पर निकला । इंदौर अहमदाबाद रोड शुभकामनाओं के फ्लैक्स से सजा नजर आया । जगह-जगह शहर में उनका ढोल ढमाकों व पुष्पों से स्वागत किया गया।मुख्य आयोजन JMD गार्डन में हुआ, जहाँ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सामाजिक संवाद, और भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर नन्हें भैया ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के अपने जीवन उद्देश्य को दोहराया। उल्लेखनीय है कि नन्नै भैयाकी जनमानस छवि जिले वासियों के हृदय में अपना विशेष स्थान रखती है। इस अवसर पर अनीता आनंद ने कहा कि
तुम्हारे इस जन्मदिन पर यहां कुछ कहने आए हैं।
कभी लूटते नहीं है, जो ख़जाने देने आए हैं।।

