नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराधियों की धरपकड कर अपराधो पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन. एस. सिसोदिया, एसडीओपी मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक विजय सागरिया एवं टीम ने मादक पदार्थ अफीम कीमत 4,50,000 रुपये व एक बोलेरो पीकअप वाहन कीमत 5,50,000 को जप्त की है । थाना रामपुरा पर कांम्बिंग गश्त के दौरान रात्री मे वाहन चेकिंग कर मनासा तरफ से आ रही बोलेरो पिकअप वाहन को रोककर वहां स
3 किलो 460 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दो आरोपियों विक्रम लाल राजाराम गायरी एवं करू पिता प्रभु लाल गायरी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
3 किलो 460 ग्राम अवैध अफीम पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्त में।

