जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिला प्रेस क्लब का शपथ समारोह , राहुल जैन अध्यक्ष निर्वाचित

Spread the love

नीमच। (AP NEWS EXPRESS)

जिला प्रेस क्लब नीमच (रजि.) का निर्वाचन और शपथ विधि समारोह रविवार को मनासा रोड स्थित मंगलम रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न पदों के दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल तो किये पर अंत में आपसी सहमति से राहुल जैन के समर्थन में अपने नामांकन उठा लिए जिसके बाद सभी पदों का भी आपसी सहमति से निर्वाचन संपन्न हुवा। निर्वाचन व शपथ विधि समारोह के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, अतिथि राज्य सभा सांसद बंशी लाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नगरपालिका अध्यक्षा स्वाति चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया मंचासीन थे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
समारोह के दौरान जिला प्रेस क्लब, नीमच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव – हेमेन्द्र चिंटू शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सहसचिव जयेश राजपुरोहित, सहसचिव राम जीवन चौधरी, उपाध्यक्ष के.सी.मंत्री, उपाध्यक्ष राजेश कोठारी, उपाध्यक्ष राजेश लक्षकार, कार्यकारणी सदस्य भानू प्रिया, भारत डांगी, दशरथ माली, रुपेश सारु, कन्हैया सिंहल, राजा कुरेशी, राहुल सिसोदिया बनाए गए। तहसील संयोजक बी एल दमामी, मनासा, नारायण सोमानी, जावद, महेन्द्र जैन टिंकू यति रामपुरा, राजेश शर्मा रतनगढ सिंगोली, मयुर मेहता मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई । समारोह मे मंचासीन अतिथियों का जिला प्रेस क्लब नीमच की तरफ से स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत उद्बोधन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राहुल जैन द्वारा दिया गया।
जिला प्रेस क्लब के शपथ विधि समारोह के दौरान समाचार पत्र संपादक प्रेमप्रकाश जैन, सुनील शर्मा, चंद्रेश ऐरन, अश्विनी भारद्वाज सहित शहर के राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी एवं प्रेस जगत से जुडे वरिष्ठजन व नीमच शहर सहित जिलेभर के ग्रामीण अंचल से जुड़े पत्रकार गण उपस्थित थे।
आयोजन के दौरान लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने जिला प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। निष्पक्ष व निर्भीक होकर पत्रकारिता मिशन को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठन अपने सामाजिक दायित्व को तो निभाता ही है। समय समय पर समाज को जागरूक करने का काम भी करता है। उन्होंने कहा कि अपनी लेखनी के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी निडरता से अपनी लेखनी से प्रभावित करने वाले पत्रकार को सम्मान अवश्य मिलता है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने मिशन को सच्चाई के साथ समाज को विभिन्न मुद्दों से जागरूक कर रहा है। ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से ही इस मिशन को अंजाम दिया जा सकता है। देश को नई दिशा देने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। सच्चाई की राह पर चलकर ही पत्रकार अपनी पहचान को समाज के समक्ष रखता है। समाज को भ्रांतियों व कुरीतियों से अवगत कराकर पत्रकार समाज अपने दायित्व का निर्वहन करता चला आ रहा है।
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा की निष्पक्ष पत्रकारिता के मिशन को पूरा करने में समाज को भी सहयोग करना होगा। समाज के निष्पक्ष हुए बिना इस उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। पत्रकारों को पारदर्शिता से अपना काम करना चाहिए। किसी भी खबर की सच्चाई को जानने के बाद ही खबर का प्रकाशन करना चाहिए। ताकि समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश ना जाए।
इस दौरान नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा की समाज में जागरूकता पैदा करने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका रहती है। पत्रकार समाज भ्रांतियों को दूर कर समाज को गति प्रदान करने में अपना योगदान देता चला आ रहा है। निष्पक्ष तरीके से खबरों का प्रकाशन ही पत्रकारों की अच्छी छवि को दर्शाता है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा की प्रेस देश का चौथा स्तंभ है। इससे जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों का यह कर्तव्य है कि वह इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाए। मुझे पूरी आशा व विश्वास है कि जिला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी अपने पद का शुचितापूर्ण निर्वहन करेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना खंडेलवाल ने कहा की नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम अच्छा काम करें और पूरे प्रदेश में ऐसा संदेश जाना चाहिए कि बाहर के पत्रकार भी यहां आकर देखें और सीखें। लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता की समाज में अहम भूमिका है। सरकार व समाज के बीच सेतु का काम करने वाले पत्रकार समाज के प्रहरी हैं। समाज निर्माण में पत्रकारों की हमेशा अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *