नीमच ।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को 6 जुलाई 2025 को जिले के स्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से नीमच जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर विकास की नई इबादत लिखी गई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों आदि को जिले के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए जिले की ओर अधिक प्रगति की कामना की है।