नीमच।
देवशयनी एकादशी के उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार पर 6 जुलाई रविवार रात्रि 8:30 बजे से कीर्तन का आयोजन रखा गया है ।
पुजारी ललित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गोपाल जी का अलौकिक श्रृंगार दर्शन एवं फलाहारी प्रसादी वितरण किया जाएगा भजन गायक नवीन वैष्णव (बाबा) (प्रतापगढ़) और संजय गोस्वामी (प्रतापगढ़) भजन स्वर लहरिया बहाएंगे। मंशापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप नीमच भजन स्वर लहरियों को संगीत का साथ देंगे।
एक शाम श्री बिचला गोपाल के नाम
