नीमच ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की मंशानुसार प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जनसहयोग से जिले की प्राचीन बावड़ियों को सहेजने, संवारने और उन्हें पुर्नजीवित करने का सार्थक प्रयास कर नीमच जिले की नौ प्राचीन बावड़ियों की साफ-सफाई कर उनका सौंदर्यीकरण कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है।इससे इन बावड़ियों का स्वरूप ही बदल गया है। अब उनमें स्वच्छ जल का भराव हो रहा है ।
जल अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग से नीमच जिले की मनासा विकास खण्ड के ग्राम ढंढेरी में चार भुजा बावड़ी ,जावद में वार्ड न.8 में स्थित गुलाब बावड़ी ग्राम बिसलवास कला में खेडा़ माता की प्राचीन बावड़ी, कुकडेश्वर में सास- बहू की बावड़ी अठाना की नौलखा बावड़ी जावद की मेली बावड़ी नयांगाव की ढाबा माता बावड़ी नीमच वार्ड नं. एक की धाकड़ परिवार की बावड़ी एवं ग्राम कानाखेड़ा में सेठजी की बावड़ी का जन सहयोग ,जनसहभागिता से साफ-सफाई का कार्य कर, इन बावडियों का सौंदर्यीकरण किया गया है । इससे इन बावडि़यों जल भराव बढ़ा है जो इस बारिश में स्वच्छ जल भराव प्रारंभ हो गया है । जो जो गांव के जल स्तर को भी बढ़ाएगा ।