साध्वी जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु किया महामंत्र जाप 

Spread the love
झाबुआ।( रिंकू रुनवाल)
पुण्य सम्राट श्री मद्विजय  जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज के पट्टधर गच्छाधिपति पूज्य आचार्य  नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्यआचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की* *आज्ञानुवर्तिनी साध्वी  प्रिती दर्शना श्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वी  तृप्तिदर्शना श्री म.सा. का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अहमदाबाद के  हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। साध्वी श्री तृप्तिदर्शना श्री म.सा. के उत्तम स्वास्थ्य हेतु  नवकार महामंत्र के जाप श्री ऋषभदेव बावन जिनालय उपाश्रय  में  सोमवार को  जाप रख गये , जिसमें झाबुआ श्रीसंघ व परिषद परिवार ने नवकार महामंत्र  जाप किए  ।
जाप में झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष  संजय मेहता, परिषद अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव संदीप सकलेचा, भारत बाबेल, अनिल रूनवाल एवं  महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती  सुषमा जैन , कविता मेहता व श्री संघ झाबुआ के गणमान्यजनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *