नीमच।
योगिनी एकादशी के अवसर पर श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर 21 जून शनिवार रात्रि 8:30 बजे से कीर्तन का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर भगवान गोपाल जी का अलौकिक श्रृंगार एवं फलाहारी प्रसाद वितरण किया जाएगा । भजन गायक राहुल परिहार ,रतलाम शिवम दुबे प्रतापगढ़ , मंशापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा भजन, कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर पुजारी ललित शर्मा ने भक्तों से गोपाल जी के अलौकिक श्रृंगार का दर्शन एवं कीर्तन लाभ लेने का आग्रह किया है।