जिला योग दिवस कार्यक्रम आज

Spread the love

नीमच ।
, राज्य शासन द्वारा 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आज 21 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जारी आदेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले की समस्त संस्थाओं को प्रेरित किया जायेगा। सभी कार्यक्रम आयोजकों को अपना पंजीयन कराना होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले के पंचायत मुख्यालयों तथा पंचायत के अन्य ग्रामों एवं सभी नगरीय निकायों मुख्यालय एवं समस्त वार्डो में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराया जायेगा। योग दिवस के कार्यक्रम के लिए भारत सरकार द्वारा योग निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार आयोजन होगा। कार्यक्रम के लिए जिले में पंतजलि योग संस्थान, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान, जन अभियान परिषद, म.प्र.योग आयोग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं से संबद्ध योग इन्स्ट्रक्टर, योगा वालेंटियर उपलब्ध है, जिनकी सूची पृथक से आयुष विभाग द्वारा प्रदाय की जायेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 21 जून के योग दिवस कार्यक्रम में उद्धबोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं वार्डो में कराया जायेगा। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 7.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसका प्रसारण लिंक म.प्र. जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदाय किया जायेगा। सभी जिलों में उपलब्ध योग प्रशिक्षक एवं वालेंटियर्स को ट्रेंनिग कराने के लिए आयुष विभाग द्वारा ट्रेनिंग मॉडयूल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से दिनांक 19 एवं 20 जून को ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। जिले के समस्त शासकीय सेवको को योग दिवस के नजदीकी कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जायेगा। योग दिवस का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आज 21 जून को सी.एस.व्‍ही.अग्रोहा भवन में प्रात:6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *