केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने लगाया दंड प्रशिक्षण शिविर, सिखाए आत्मरक्षा गुर

Spread the love

नीमच।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 7 से 15 वर्ष तक के बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से नो दिवसीय दंड प्रशिक्षण व बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक का उच्चारण सीखाने के उद्देश्य से शिविर लगाया। जिसमें बच्चों ने उत्सुकता से भाग लेकर शिविर का लाभ लिया। सीआरपीएफ आई जी मेम मिसेज रजनी दत्ता, कमांडेंट आशीष भटनागर, डॉ मिसेज वंदना भटनागर, एयर इंडिया एयर फोर्स पायलट निखिल मेहता की उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षित बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बच्चों को प्रशिक्षण प्रशिक्षक माया देवी दवे ने देते हुए उन्हें समय पड़ने पर अपनी आत्म सुरक्षा कैसे की जाए इसके गुर सिखाएं। इसके अलावा इस नो दिवसीय शिविर में बच्चों का बौद्धिक ज्ञान विकसित करने के लिए भारतीय देव भाषा संस्कृत के श्लोक का उच्चारण श्रीमद् भागवत गीता के माध्यम से सिखाया गया। इस प्रकार इस शिविर से बच्चों ने आत्म सुरक्षा व भारतीय संस्कृति से जुड़ी भगवत गीता का ज्ञान भी प्राप्त किया। माया देवी के प्रशिक्षण व शिक्षा से बच्चे प्रभावित हुए और उन्होंने उसे आत्मसात भी किया। इस दौरान सीआरपीएफ परिवार भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *