NEEMUCH NEWS : विद्युत लाईन के टूटे पोल एवं गिरे तारों से दुर्घटना की सम्‍भावना को देखते हुए आमजन सतर्कता एवं सावधानी बरते- श्री सेन

Spread the love

नीमच : कार्यपालन यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.नीमच श्री ओ.पी.सेन ने वर्षाकाल में टूटे हुए विद्युत पोल एवं गिरे तारों से दुर्घटनाओं की संभावना को ध्‍यान में रखते हुए ग्रामीणों और आमजनों से सतर्कता एवं सावधानी बरतने का आगृह किया है। उन्‍होने बताया, कि आंधी- तूफान के कारण एचटी एवं एलटी विद्युत लाईनों के विद्युत पोल टूट जाते है और विद्युत तार कई स्‍थानों पर खेतों और खेती मार्ग में गिर जाते है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की गंभीर संभावना बनी रहती है। यथासंभव ऐसे सभी स्‍थानों पर विद्युत प्रदाय बंद किया हुआ है एवं सुधार कार्य किय जा रहे है। ग्रामीणजन फिर भी सतर्कता व सावधानी बरते और विद्युत
तारों के संपर्क में न आए, गिरे तारों और पोलों के पास न जाए, बच्‍चों व पशुओं को भी वहॉं न जाने दे और किसी भी स्‍थान पर टूटा तार दिखाई देने पर तुरंत, विद्युत वितरण केंद्र या लाईनमैन को सूचना दे। ग्रामणों की सक्रिय भागीदारी सतर्कता व सावधानी से किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है। श्री सेन ने इस संबंध में ग्राम में मुनादी करवाकर अथवा ग्रामसभा के माध्‍यम से सभी ग्रामीणों, आमजनों को जागरूक करने का आगृह पंचायत ,सचिवों और सरपंचगणों से किया है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी.सेन ने बताया, कि गत दिवस ग्राम जावी में घटित विद्युत दुर्घटना की ग्राम जावी में विद्युत दुर्घटना स्थल पर जाकर जांच की गई। जिसमें पूर्व से स्थापित एल.टी.लाईन के नीचे अनाधिकृत निर्माण किया जाना पाया गया हैं। मृतक इस मकान में मेहमान आया था, जो रात्रि में लगभग 11.30 बजे छत पर टहलते हुए एलटी केबल लाईन के संपर्क आया और संभवतः करंट लगने से विद्युत दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा हैं। उन्‍होने ग्रामीणों, आमजनों से विद्युत पोल एवं तारों से दूर रहने की अपील की हैं। वर्षाकाल में इस संबंध में विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने का
आगृह म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी.सेन ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *