मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, मिर्च-टमाटर की माला पहनकर पहुंचीं कांग्रेस विधायक, मंत्री बोले- महंगाई मौसमी है

Spread the love

मध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार से मानसून सत्र शुरू हो चुका है। 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है। इस सत्र के ठीक पहले मप्र के अलग-अलग इलाकों से आदिवासियों और दलितों के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मानसून सत्र में भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ मध्यप्रदेश में महंगाई नहीं है, राजस्था में तो कांग्रेस की सरकार है, वहां क्या फ्री मिल रहा है।

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, क्या कांग्रेस के काल में सब्जियों के भाव नहीं बढ़ते। पहले महंगाई को लेकर सरकार गिर जाया करती थी। यह आदिकाल से होता आ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, हमारे आदिवासी के सिर पर भाजपा नेता पेशाब करते हैं, महाकाल लोक में लूटमार की, सतपुड़ा भवन में दस्तावेज जला दिए। इन प्रमुख मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा करेंगे।

अपडेट्स…

नरोत्तम मिश्रा बोले- वंदे मारतम् गान का अपमान हुआ

  • विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सीट पर बैठने से पहले कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने आदिवासी अत्याचार का मामला उठाया।
  • संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप किया। अध्यक्ष ने कहा- वंदे मातरम हो जाने दीजिए।
  • नरोत्तम मिश्रा बोले- इन लोगों ने वनदे मातरम् का अपमान किया है। मैं निंदा करता हूं।
  • पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- संसदीय कार्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं, वंदे मातरम् गान शुरू नहीं हुआ था।
  • हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कहा- सदन की परंपरा में ये नहीं है कि वंदे मातरम् हुए बिना कार्रवाई शुरू हो। ये दुखद है।

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि
मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक मधुकर हर्षे, रमेश शर्मा का बीते दिनों निधन हो गया था। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच को भी श्रद्धांजलि दी गई। 30 मार्च को इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की बावडी धंसने से मृत लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सत्र से पहले किसने – क्या कहा

  • मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है। झूठे वादे करती है। कांग्रेस के आरोपों का मुकाबला पूरी तैयारी से करेंगे।
  • स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, हम हर मुद्दों का पूरा जवाब देंगे। विपक्ष से निवेदन है, मुद्दों से न भागे।
  • पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा, कानून व्यवस्था, महाकाल और सतपुड़ा आग का मुद्दा उठाएंगे।
  • पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, शिवराज सरकार ने 18 साल में जो भ्रष्टाचार और घोटाले किए, उन्हें उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *