शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/08/23 है। पिपलोदा,रतलाम एवं सैलाना विकासखंड के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राएं इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीयन ऑनलाइन करवा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- ऑनलाइन किओस्क पर जाकर या स्वयं www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिए छात्र जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, छात्र का फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर एवं अभिभावक के हस्ताक्षर एवं आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- अभ्यर्थी का जन्म 1/5 /2012 से 31/7 /2014 के मध्य हुआ हो।
- अभ्यर्थी रतलाम, पिपलोदा और सैलाना विकासखंड के विद्यालय में अध्ययनरत एवं निवासी हो।