UP news : मेरठ।
यूपी के मेरठ जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। कातिलों ने छात्रा का सिर धड़ से अलग कर दिया। कातिल सिर को साथ ले गए, जबकि धड़ को रजबहे में फेंक दिया। सलवार की जेब से मिले कागज के टुकड़े से मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
यूपी के उत्तर प्रदेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। मेरठ के परतापुर में कक्षा 12 की छात्रा की सिर कटी लाश मिली है। दरअसल, बहादर पुर गांव के रजबहे में गुरुवार को सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की सलवार की जेब में मिले कागज पर मोबाइल नंबर लिखा था। यह उसके दोस्त का था। किशोर ने शव की पहचान दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की। पुलिस ने छात्रा की मां, भाई, दो मामा व ममेरे भाई को हत्या करने शक में हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
छात्रा का सिर काट ले गए कातिल…धड़ फेंका, संदेह में परिजनों को लिया हिरासत में
