नीमच : एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बताया, कि म.प्र.विधानसभा कृषि विकास समिति की उज्जैन में 22 अप्रेल 2025 को सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समिति का नीमच एवं मंदसौर जिले में प्रस्तावित अध्ययन दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।