नीमच। एडीजीपी उमेश जोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी त्योहारों, पुलिसिंग व्यवस्था, अपराधों पर अंकुश और यातायात सुधार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि हत्या और झगड़ों से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती हैं, इसलिए यातायात सुधार उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा एनडीपीएस मामलों पर कार्रवाई, शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन और पुलिस के आम जनता से बेहतर व्यवहार को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।