नीमच : { कन्हैया शर्मा } गांव के कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों और सरपंच के परिवार को प्रताड़ित करने को लेकर आज जनसुनवाई में पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर शांति बाई दुर्गा शंकर मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत कुचड़ोद ने उप सरपंच व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वर्तमान उपसरपंच पति और उनके साथियों द्वारा जब से मैंने ग्राम पंचायत के सरपंच पद का पदभार संभाला है तब से ये लोग मुझे कोई भी विकास का कार्य नहीं करने देते हैं. जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बोलते है की मेरी किसी प्रकार से कोई मदद नहीं करे। मुझे आज तक इन लोगो ने ग्राम सभा की बैठक नहीं करने दी और जब भी बैठक होती है वहा पहुंच कर ये लोग बैठक में जबरन बाधित करते हैं और उपस्थित पंचो को किसी भी ठहराव प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करने देते है। फिर शिकायत करते हैं की मैंने कोई भी ग्राम सभा की बैठक नहीं की और ना ही कोई ठहराव प्रस्ताव से कार्य किया.। ये सभी लोग मैं सरपंच बनी तब मेरे साथ थे और मैं दलित हु गरीब हु इसलिए मुझे दबाकर रखते थे और मुझे गलत कार्य करने के लिए बाधित करते थे और पंचायत में काम कर रहे गरीब कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए दबाव बना रहे थे। जब मैने इनके मंशानुसार काम नहीं किया तो मेरे खिलाफ ये लोग आए दिन पंचायत के कर्मचारियों को डराते धमकाते हैं और कोई भी कार्य नहीं हो ऐसा दबाव बनाते हैं, ये लोग आदतन शिकायती हैं ये पिछले 10 वर्षों से शिकायते कर रहे है। अमृतराम गायरी जो उपसरपंच पति है इनका बड़े भाई आनंदीलाल गायरी शासकीय शिक्षक है जो ग्राम पंचायत के हाई स्कूल में ही पदस्थ हैं उसने और उसके परिवार के लोगो ने लगभग 40 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा हैं और ये मुझे हटाकर उपसरपंच पति उस जमीन को हथियाना चाहता है अमृत राम गायरी ,देवीलाल गुर्जर ,सूरजसिंह सोनिगरा ,राजमल लोहार उक्त व्यक्ति गांव की शांति भंग कर मुझ गरीब दलित को ये लोग अत्यधिक परेशान कर रहे है। मैं और मेरा परिवार काफ़ी दुखी हो गया हैं ये लोग ग्राम पंचायत मै कहीं भी कोई विकास कार्य करती हु मुझे करने नहीं देते हैं।निवेदन है की मैं गांव में विकास के कार्य करना चाहती है मुझे गांव की सम्मानित जनता ने चुनकर बहुमत दिया हैं मैं जनता के भरोसे को तोडना नहीं चाहती । परन्तु इन लोगो ने मुझे लाचार भी कर दिया, मेरा परिवार मेरे बच्चे बहुत डरे हुए हैं मेरे साथ कभी भी कुछ भी घटना हो सकती है ये लोग जान से मारने की धमकियां देते हैं। अतः निवेदन है कि इन लोगो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर मुझ गरीब दलित महिला को न्याय दिलाया जाए।