MP NEWS: रुद्राक्ष महोत्सव से आया बूम,….

Spread the love

व्यापारियों को रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर व्यापार में तेजी देखी जा रही थी। व्यापारियों की आशानुरूप रुद्राक्ष महोत्सव से बाजार में आई हुई मंदी में तेजी देखी गई। सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव करीब 20 करोड़ रुपए का बूम लेकर आया। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।

20 करोड़ का आया बूम, हर दुकान पर दिखी भीड : रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान कुबेरेश्वर धाम पर स्थित करीब दो सौ दुकानों पर दिन रात श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ये दुकानदार शहर में स्थित बड़े दुकानदारों से खाने-पीने के समान के साथ अन्य जरूरतों के सामान लेकर धाम पर पहुुंच रहे थे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की दुकानों पर श्रद्धालुओं के आवागमन के चलते यहां की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही थी। इसके अलावा श्रद्धालुओं के शहर में आने पर जरूरतों के समान के अलावा अन्य खरीदारी भी की गई। व्यापारियों की मानें तो सीहोर में सात दिन रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान सीहोर में सभी दुकानों का औसत का अंदाजा लगाया जाए तो करीब 20 करोड़ रुपए का बूम सीहोर के बाजार में आया और बाजार में चली आ रही मंदी में एक तरफा तेजी आ गई। मंडी के व्यापारी मनोज शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास दुकानें होने का मंडी क्षेत्र के सभी व्यापारियों को लाभ मिला। मंडी क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र की सभी दुकानों पर रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान अच्छा व्यापार चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *