मार्च के तीसरे हफ्ते में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन इससे पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 12-15 मार्च तक तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।बुधवार गुरूवार को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा, लेकिन 10 से 12Km प्रतिघंटा तक हवा चलने का अनुमान है।
आगामी 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी लेकिन 2-3 दिन बढ़ोतरी की संभावना कम है।आज बुधवार को भोपाल में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की वजह से दिन का पारा 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसा ही मौसम इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी देखने को मिलेगा।गुरूवार को दिन-रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी।मार्च अंत में तेज गर्मी और हीटवेव चलने की संभावना है।