मशहूर अरबपति कारोबारी एलन मस्क 14वीं बार पिता बने हैं। मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ीं शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ अपने चौथे बच्चे की जानकारी दी है। शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘एलन से बात करने के बाद और अपनी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर, मुझे लगता है कि आपको अपने बेटे शेल्डन लिकरगस के बारे में बताना सही होगा।’ जिलिस ने लिखा कि ‘शेल्डन एक जगरनॉट की तरह है और उसका दिल सोने का है। मैं उसे बेहद प्यार करती हूं।’ मस्क ने भी इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है।