सिंगरौली जिले में एक 22 साल की नर्स ने घर के एक कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख पास में मौजूद युवती के माता-पिता मौके पर पहुंंचे और दरवाजा तोड़कर बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।