पुष्पराज हूं… झुकेगा नहीं साला… कुछ ऐसी ही बात बोलकर उज्जैन के चक्रवर्ती श्मशान घाट पर लगी भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर एक अघोरी दिखने वाले अधेरे ने अपनी सारी मर्यादाएं लांघ दीं। इस अधेड़ ने भगवान की प्रतिमा पर बैठकर न सिर्फ अपने आपको भगवान से बड़ा बताने का प्रयास किया, बल्कि गंदी हरकतें भी कीं। काफी प्रयास के बाद इस पुष्पराज को लोगों ने ढूंढ निकाला और फिर इसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद अधेड़ ने इस शर्मनाक कृत्य पर माफी मांगी है।