चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग दिलचस्प हो चुकी है। बुधवार को अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत ने इस रेस को दिलचस्प बना दिया है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। हालांकि, ग्रुप-बी से अब भी तीनों टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है और तीनों को एक जीत सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है। ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की दो टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड और भारत पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपना स्थान बुक कर चुके हैं, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन दोनों का अपने ग्रुप में स्थान क्या रहेगा। ग्रुप ए और बी, दोनों में अभी दो-दो मैच बचे हैं।
ग्रुप-ए के टेबल टॉपर का फैसला दो मार्च को: ग्रुप-ए से अंक तालिका का समीकरण दो मार्च को तय होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से तय होगा कि भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा या दूसरे स्थान पर। ग्रुप-ए से शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा, जबकि ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप-ए का दूसरा मैच गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है, लेकिन यह मैच महज औपचारिकता ही है, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं।