OMG: कुदरत तेरे खेल निराले,..हमशक्ल बहनों की शादी में ‘चमत्कार’,

Spread the love

आपने अक्सर देखा होगा कि जुड़वा पैदा हुए बच्चे अधिकतर देखने में भी एक जैसे होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक जैसी दिखने वाली लड़कियों के पति भी सेम टू सेम हों। जी हां, आपने सही सुना एक ऐसी ही अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें इसमें आप देख सकते हैं कि दो दुल्हनें हैं जो एक जैसी शक्ल के साथ ही एक जैसी पोशाक में भी नजर आ रही हैं। वहीं उनके दूल्हे भी एक ही शक्ल के हैं।

भाग्यलक्ष्मी और धनलक्ष्मी के एक जैसे पति: जिन दो बहनों की हम बात कर रहे हैं उनके नाम हैं भाग्यलक्ष्मी और धनलक्ष्मी। दोनों जुड़वा बहनें हैं जो देखने में हूबहू एक जैसी हैं। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि केरल की दो लड़कियों की सच्ची कहानी है। भगवान ने उन्हें एक जैसा बनाया और संयोग की बात ये है कि उनके पति भी एक जैसे हैं।

पति भी जुड़वा;’ सुनने में तो ये एक फिल्मी कहानी लग रही है, लेकिन सच्ची कहानी है। भाग्यलक्ष्मी और धनलक्ष्मी का जन्म एक साथ हुआ और दोनों देखने में भी एक जैसी हैं। अगर कोई दोनों को साथ खड़ा देख ले तो कंफ्यूज ही हो जाए। लेकिन सयोंग देखिए कि उन्हें जीवनसाथी भी ऐसे मिले जो एक जैसे हैं, वो भी जुड़वा हैं। कांजीवरम साड़ी और सोने के गहनों से लदी दुल्हनें बहुत ही सुंदर लग रही हैं। वहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में दूल्हे भी बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *