कलेक्टर जैन ने भादवा माता में फिजियो थेरेपी सेंटर चालू करने के लिए निर्देश

Spread the love

 

 

नीमच . भादवामाता में फिजियोथेरेपी सेंटर की दरकार है। ऐसे में रेडक्रॉस नीमच का फिजियोथैरेपी सेंटर वर्तमान में बंद होने से उसके उपलब्ध उपकरणों का उपयोग भादवा माता में किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने भादवामाता में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने मंदिर प्रबंधक को शीघ्र यह कार्य करवाने के निर्देश देते हुए कहा की फिजियो थेरेपी सेंटर शुरू होने से भादवामाता आने वाले रोगियों को यह महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

जिले के प्रसिद्ध आरोग्य स्थल महामाया मां भादवामाता मंदिर में मास्टर प्लान के तहत इस स्थल के कायाकल्प हेतु निर्माण कार्य जारी है । मंदिर में नवनिर्माण, ओपन थिएटर निर्माण, सत्संग भवन, प्रसादालय (अन्न क्षेत्र) निर्माण आदि निर्माण मास्‍टर प्लान के तहत स्वीकृत व प्रस्तावित हैं जिनके निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर दिनेश जैन वहां पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर के साथ एसडीएम डॉ. ममता खेडे, डॉ. राजेश पाटीदार, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के पूर्व कलेक्टर ने भादवामाता जी के दर्शन किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *