नीमच।
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आयोजित प्रतियोगिता कौन बनेगा ज्ञानाधिपति का फाइनल आज शनिवार को महावीर जिनालय ट्रस्ट नीमच द्वारा खिलाया गया। ज्ञानाधिपति परीक्षा का प्रथम सत्र गुरूवार को व द्वितीय सत्र शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रत्यक्ष और फाइनल सत्र आज आयोजित किया गया जिसमें वंदना आंचलिया द्वारा जैन धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसमें 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम सुयोग जैन, द्वितीय राहुल जैन विजेता रहे। महिला वर्ग से प्रथम श्रीमती लेखा रानी हिंगड़ एवं द्वितीय श्रीमती मधुबाला भामावत रहे। इन सभी विजेताओं को शील्ड एवं नगद पुरस्कार से ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष व सदस्यों पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस वर्षा वास में सागर समुदाय वर्तनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सुचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म सा आदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक तपस्या उपवास जप व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है। श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । उन्होंने समाज जनों से समस्त धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ाने का आगृह किया है।