बदनावर। कल रात करीब 8 बजे प्लाट के विवाद में आरोपीगण ने तलवार मार कर फरियादी के पति को घायल कर दिया। ममता पति शैलेंद्र सोलंकी निवासी घटगारा हाल मुकाम एकवीरा रोड बदनावर की रिपोर्ट पर दीपक पिता मुकेश परमार एवं उसके भाई विशाल परमार निवासी एकवीरा रोड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उसका व आरोपीगण का घर पास पास स्थित है। दोनों के बीच प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। रात में मैं व मेरे पति शैलेंद्र सोलंकी स्कूटी से अपनी मंडी रोड दुकान से घर जा रहे थे। कॉलेज गेट के सामने पहुंचे जहां दोनों आरोपी मिले और प्लाट की बात को लेकर गाली गलौज दी तथा दीपक ने मेरे पति को तलवार मारी। जो आंख के ऊपर लगी। विशाल ने लकड़ी से मारपीट की। जिससे कई जगह चोट आई। मेरे साथ धक्का मुक्की करने से कपड़े फट गए। लकड़ी से मारा। लोगों ने बीच बचाव किया तो धमकी दी कि किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। बाद में हमें अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद पति को रतलाम रेफर किया।