आगरा: कांवड़ से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर कांवड़ लेकर अचानक ताजमहल के यलो जोन तक पहुंच गईं. महिला का कहना था की भगवान भोलेनाथ ने उसे यहां बुलाया है और वो ताजमहल पर ही कांवड़ चढ़ाएगी| जिसके बाद सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बेरियर पर रोक दिया और यहीं से वापस लौटा दिया| कई घंटों तक सुरक्षा बैरियर पर हंगामा चलता रहा।येलो जोन पर बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिस और अन्य फोर्सों के जवानों ने मीरा राठौर को रोक दिया. मीरा राठौर का कहना है कि ताजमहल ‘तेजो महालय’ है और उन्हें ताजमहल में भगवान शिव पर कांवड़ का जल चढ़ाना है. मीरा राठौर की बात सुनकर पुलिस वालों ने उनसे कह दिया कि वहां जल चढ़ाने के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से परमिशन लेनी होगी. सुप्रीम कोर्ट से परमिशन के बाद अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. मीरा राठौर के समर्थन में हिंदू महासभा के नेता संजय जाट और उनके साथी भी पहुंच गए. वे सब लगातार कोशिश करते रहे कि किसी तरह मीरा राठौर को अंदर जाने की इजाजत दे दी जाए. मगर पुलिस और पीएसी तस से मस नहीं हुई. करीब 2 घंटे तक अंदर जाने और अंदर जाने से रोकने के लिए जद्दोजहद होती रही, लेकिन मीरा राठौर को अंदर नहीं जाने दिया गया.