नीमच।
प्रदेश के पूर्व एस.एस.एम.ई.मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने गुरूवार को विरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर नीमच में वस्त्र व्यवसायी संघ नीमच व्दारा आयोजित कार्यक्रम में पौधा रोपण किया। इस मौके पर डॉ.प्रो.पाटीदार, मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, वस्त्र व्यवसायी संघ के जिनेन्द डोसी, मनोहर सिह लोढ़ा, सुरेश सिहंल, अशोक मोदी, मुकेश पार्टनर सहित व्यापारी उपस्थित थे।
मेडिकल कॉलेज के प्रो.डॉ.पाटीदार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के चिकित्सक उपलब्ध है। जल्दी ही मेडीकल कॉलेज में अध्यापन कार्य प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सकलेचा विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर दिनेश जैन, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा व वस्त्र व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।