पेंशन ई केवाई सी में जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्‍थान 

Spread the love

नीमच।* म.प्र. शासन,सामाजिक न्याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई के वाई सी शत-प्रतिशत पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया गया हैा उक्‍त निर्देशों के परिपालन में कलेक्‍टर  दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गुरू प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के पेंशन हितग्राहियों का आधार ई के वाई सी कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुऐ कलेक्‍टर श्री जैन ने प्रत्‍येक साप्‍ताहिक टीएल मीटिंग में पेंशन ई केवाई सी को विशेष एजेण्‍डा के रूप में शामिल कर समस्‍त सीईओ एवं सीएमओ से पेंशन ई केवाई सी की रिपोर्ट अनुसार समीक्षा की । जनपदों एवं नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों/शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों से मिशन मोड में कार्य करवाकर ग्राम पंचायतों/वार्डो में पेंशन ई के वाई सी के निरंतर शिविर आयोजित करवायें गये। उक्‍त आयोजित शिविरों के दौरान एसडीएम सीईओ एवं सी एमओं द्वारा सतत् भ्रमण किया गया] शिविरों में मोके पर ही पेंशन हितग्राहीयों के आधार ई केवाई सी करवाये गये, एवं जिन हीतग्राहियों के आधार अपडेट नही थे, उनके आधार भी शिविर स्‍थल पर ही अपडेट करवाये गये, सीईओ जिला पंचायत गुरू प्रसाद एवं  अरविन्‍द डमोर अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग नीमच द्वारा प्रतिदिन पेंशन हितग्राहियों के आधार ई केवाई सी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर जिला नीमच को 96.91% के साथ प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करवाया ।

 जिले की 08 पंचायतों के सचिवों एवं सहायक सचिवों (जनपद पंचायत मनासा- पिपल्‍यारावजी चचोर  तलाऊ) (जनपद पंचायत जावद- दमोदरपुरा तुम्‍बा) (जनपद पंचायत नीमच- बोरखेडी पानेडी जागोली केलुखेडा) एवं सीएमओ नगर परिषद रामपुरा  के.एल.सूर्यवंशी को पेंशन हितग्राहियों का आधार ई के वाई सी जिले में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत करने पर उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने बैस्‍ट एम्पलाई ऑफ़ द मंथ से पुरस्कृत भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *