कलेक्टर दिनेश जैन की मानवीय पहल

Spread the love
मनासा। 
आज गुरुवार देर शाम मनासा रामपुरा रोड पर हांसपुर फटे के समीप दो बाइक की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें एक 27 वर्ष युवक बंटी पिता उमराव यादव निवासी पालडा जिला आगर मालवा गंभीर रूप से घायल हो गया । ऐसे में राजी रन 108 एंबुलेंस को सूचना दी परंतु उसके समय पर नहीं पहुंचने के दौरान प्रशासनिक अम्ल के साथ रामपुरा से नीमच लौट रहे जिला कलेक्टर दिनेश जैन की नजर जैसे ही घायल पड़े खून से लथपथ युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल घायल युवक को अपनी गाड़ी से मनासा चिकित्सालय उपचार हेतु पहुंचाया ताकि युवक को तत्काल उपचार प्राप्त हो सके। सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार भी मनासा चिकित्सालय  पहुंचे । उन्होंने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय नीमच रेफर करवाया।

घायल युवक आगर मालवा से अपने साथियों के साथ  सांवलिया सेठ के दर्शन करने जा रहा था कि  हांसपुर फटे पर सड़क हादसे में वह घायल हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *