NEEMUCH NEWS: संस्कृति बोध परियोजना बैठक संपन्न,….

Spread the love

नीमच : विवेकानंद बाल कल्याण समिति द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (सीबीएसई)नीमच में विद्या भारती मध्य क्षेत्र संस्कृति बोध परियोजना अभियान प्रमुख विष्णु आर्य का प्रवास हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष प्रहलाद राय गर्ग ने दिया तथा सचिव निलेश पाटीदार ने श्री फल और दुपट्टे से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।
इस बैठक में समिति उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह परिहार, समिति सदस्य सुश्री रानु अटल, शिशु मंदिर प्राचार्य महेश गदले, सीबीएसई प्रधानाचार्य श्रीमती आरती डाबी,आचार्य -दीदी अभिभावक पूर्व छात्र एवं नीमच क्षेत्र के ग्राम भारती विद्यालय की दीदी आचार्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विष्णु आर्य ने बताया‌ कि संस्कृति बोध परियोजना के अन्तर्गत संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से सभी को हमारी संस्कृति, हमारी परम्पराएँ,गौरवशाली भारत के बारे में जानकारी होना चाहिए।
बैठक में निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें नई शिक्षा नीति के अनुसार आपने पुस्तकों एवं इस परीक्षा में आए बदलाव की भी जानकारी दी। अभिभावकों व पूर्व छात्रों के साथ इस परीक्षा से जुड़ने के लिए आनलाईन माध्यम व ओपन बुक परीक्षा के बारे में बताया। इस अभियान का उद्देश्य परीक्षा देना नहीं अपितु हमारी संस्कृति को आत्मसात करना है। बैठक में समिति सदस्यों ,पूर्व छात्रों, संघ के कार्यकर्ताओं से भी इस अभियान में सहभागी बनने का आग्रह किया।नूतन विद्यालय ,चिल्ड्रन वेल एकेडमी एंव डेमोक्रेटिक विद्यालय के प्राचार्य और संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें भी इस परीक्षा के महत्व बारे में बताया उनके विद्यालय के छात्रों को भी इस परीक्षा में सहभागी बनाने का अनुरोध किया। आभार
प्रधानाचार्य श्रीमती आरती डाबी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *