ग्वालियर: जिले में बेटी होने के बाद पति, सास और ननद ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले पति, सास और ननद ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिला दिया। साथ ही फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। उन्हें लगा कि अब उसका बचना मुश्किल है, तो वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के बयान के बाद पति, सास और ननद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।