समंदर ने किया चुनावी शंखनाद, टिकट पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता – नूरी खान

Spread the love
जावद।
 विधानसभा क्षेत्र जावद के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर चुनाव प्रचार का विधिवत शंखनाद कर दिया है । उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधानसभा क्षेत्र  कार्यकर्ताओं ने  बदलाव के प्रति अपना समर्थन जताया। ब्लॉक और जिला कांग्रेस के  वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत कर चुनावी रण में पटेल के साथ खड़े रहने का संकल्प जताया। मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी नूरी खान  ने   टिकट पर पुनर्विचार की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब सबको एकजुटता के साथ काम करने की आवश्यकता है ।  पटेल के नेतृत्व में ही जावद विधानसभा का चुनाव कांग्रेस जीतेगी।
 जावद कस्बे के साथ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पटेल की रहनुमाई में जावद से कांग्रेस की जीत का संकल्प लिया।  सभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चोरसिया ने की । विशिष्ठ अतिथि पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, संजय जोशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष भंवरलाल बाड़ोलिया, कमल मित्तल, विमल शर्मा, नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, बबली तंवर आदि थे। पटेल ने स्थानीयता के नाम पर उनका विरोध करने वाले राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार और बालकिशन धाकड़ को परिवार का ही सदस्य बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे । मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने सकलेचा की लगातार जीत के लिए पार्टी की आपसी फूट को जिम्मेदार बताते हुए  पार्टी नेताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए साफ किया कि अब यह टिकट की समीक्षा का समय नहीं है। फिलहाल पार्टी और हमारा एकमात्र ध्येय इस भ्रष्ट सरकार को हटाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *