*निर्दलीय उतरे मैदान में *
नीमच।
मप्र विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शनिवार 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के घोषित अधिकृत प्रत्याशियों व निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिए हैं। सोमवार को जावद विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूरण अहिर ने अपनी पत्नी व समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूरण अहीर ने कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता का स्नेह दुलार और विश्वास प्राप्त है इस आधार पर मैंने नामांकन दाखिल किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे क्षेत्र की जनता मुझे जन प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर विधानसभा में पहुंचाएगी।