*स्वर्गीय किशोर दा के नगमों की प्रस्तुति से बांधा समां,*  *अर्पित की श्रद्धांजलि*

Spread the love
*स्वर्गीय किशोर दा के नगमों की प्रस्तुति से बांधा समां,*
 *अर्पित की श्रद्धांजलि*

नीमच।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पिछे रेलवे परिसर में रेलवे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीत – संगीत संध्या का आयोजन हरफन मौला गायक स्व. किशोर दा की याद में किया गया। जिसमें नीमच के गीत- संगीत प्रेमियों ने किशोर कुमार के सदाबहार नगमों की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप के सदस्य नाथूलाल चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि रेलवे की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजना सिंहल व प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सिंहल  ने  दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीत निशा की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक आर.के. भंवरेला और राजेंद्र रोकड़े द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो से हुई। लक्ष्मी चंद जाखड़, राजेंद्र रोकड़े, चंद्रप्रकाश निर्माण फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के गोपाल  गर्ग, डॉक्टर जीवन कौशिक, सतीश पाटीदार, वीरेंद्र दुबे, श्रीमती गुप्ता ने भी प्रस्तुतियां  दी। कार्यक्रम का संचालन श्री ओझा व लक्ष्मी चंद जाखड़ ने किया। आयोजन के दौरान कार्यक्रम के अतिथियों डॉ रंजना सिंहल रेलवे अस्पताल अधिकारी व डॉक्टर दीपक सिंहल का स्वागत रेल परिवार द्वारा किया गया। आभार चंद्र प्रकाश निर्वाण ने व्यक्त किया। आयोजन में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति रेलवे म्यूजिकल  ग्रुप के सदस्यों एवं स्थानीय संगीत प्रेमी कलाकारों ने देकर समां बांध दिया। लगभग ढाई घंटे चले इस आयोजन में काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *