धार ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को बाईक पर सवार होकर खाना खाने जा रहे नीमच निवासी दो युवकों को धार में आईसर वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर रौंद दिया । टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शव मांस के लोथड़े में तब्दील हो गया । घटना शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे त्रिमूर्ति नगर की है। बताया जा रहा है कि युवक चौराहे के सिग्नल पर रुके थे इसी दौरान तेजी से आ रही आयशर वाहन ने उन्हें कुचल दिया । घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ लग गई। टक्कर मारने के बाद आईसर वाहन को चालक ने भगा ले जाने की कोशिश जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया । मृतक युवक की पहचान राकेश पाटीदार और दिनेश अहिरवार निवासी नीमच के रूप में हुई है। दोनों युवक एक फर्म में प्रोजेक्ट फील्ड मैनेजर कार्यरत थे एवं धार की दीनदयाल पुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने पर तुकों के स्थानीय परिचित एवं युवक जिस फार्म में कार्यरत थे उसके अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे ।