नीमच। श्राद्ध पक्ष समाप्त होते ही मां भगवती की आराधना के नवरात्रि पर्व की शुभ वेला में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी जंग में अपने 144 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाते हुए पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में नीमच जिले की तीन विधानसभा सीटों में से केवल मनासा विधानसभा के लिए नरेंद्र नाहटा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि जावद एवं नीमच होल्ड पर हैं । इसी तरह मंदसौर जिले की दो विधानसभा सीटों सुवासरा से राकेश पाटीदार व मंदसौर से विपिन जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा पहले ही अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है। भाजपा ने भी जिले की तीन विधानसभा सीटों में से केवल जावद सीट पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को पुनः अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि नीमच व मनासा सीट को होल्ड पर रखा गया है।