नीमच। बड़ कुआ निवासी इदरीश और उसके साथियों ने बंसी गुर्जर पर तलवार आदि हथियार से प्राण घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ज़िले में इसी सप्ताह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें रामपुरा थाना क्षेत्र के बंशी गुर्जर पर जानलेवा हमला हुआ है । जानकारी के अनुसार आज सुबह बड़ कुआ के इदरीश और उसके साथियों ने बंसी गुर्जर को बुलाकर धोके से उस पर हमला कर दिया। बंशी गुर्जर के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि बंशी गुर्जर ने अपराध की दुनिया छोड़कर नई ज़िंदगी की शुरुआत की है, बंशी गुर्जर का यही नया जीवन लोगो को खटक रहा था शायद बंशी गुर्जर की यह समाज सेवी जीवन शैली लोगों को रास नहीं आ रही है। लगता है इसी वजह से इदरीश और साथियों ने आज बंशी को जान से मारने की योजना बनाकर उस पर,, हमला कर दिया। उसे उपचारार्थ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बंशी गुर्जर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
