आया था भगवती भक्त को मारने, खुद पहुंच गया यमलोक, फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने

Spread the love

नीमच, (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)। जिले की शांत फिज़ा को शायद ऐसी कोई नजर लग गई है जो जहर घोलने का काम कर रही है। तीन दिनों के दौरान दो जानलेवा हमलों ने शहर को स्तब्ध कर दिया है। पहला जानलेवा हमला एैसे समाज सेवी अशोक अरोरा पर हुआ जिनकी सदाशयता, मददगार, धर्म निष्ट छवि, सामाजिक कार्य हो या अन्य कोई आयोजन उसमें अपनी हिस्सेदारी समायोजित कर दोनो हाथों से दिल खोलकर सहयोग जान करने वाले अशोक अरोरा की लोकप्रिय छवि का नीमच शहर कायल है ऐसे में उन पर कातिलाना हमला किया जाना निसंदेह इस बात का परिचायक है कि शहर में कुछ ऐसे अधर्मी जो महज अपने स्वार्थ व काली कमाई की सुचारुता बनाए रखने के लिए शहर की फिजा को अशांत करने के कुत्सित प्रयास में लगे हैं। परंतु कहते हैं कि जिस पर परमपिता परमेश्वर का हाथ हो उसका बाल बांका नहीं होता और यही नजारा उन गुंडों को देखना पड़ा जो अशोक भाई पर हमला करने आए थे। क्योंकि अशोक अरोरा पर मां भगवती भादवा माता, महादेव, सांवरिया सेठ की ऐसी छत्रछाया है जिसने उनका बाल बांका नहीं होने दिया और पासा पलट कर अपराधी को ही मौत से रुबरु करवा दिया। याने अशोक भाई के साथ इस शहर के लोगों की दुआएं और प्रभु का आशीर्वाद इस कदर प्रबल रहा कि उन्हें खरोंच तक नहीं आई। अशोक भाई पर हुए हमले की चर्चा शहर भर में अपराधियों को कोस रही है और पुलिस से आशा लगा रही है कि तत्काल वह अपराधियों को गिरफ्तार कर हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्त में ले और पूरे मामले का खुलासा करें। अशोक भाई पर हुए हमले के बाद तीसरे ही दिन आज एक और मामला बड़ कुआ का सामने आया है जिसमें बंसी गुजर पर बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर कातिलाना हमला किया गया है। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल होकर चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती है।

अशोक अरोरा पर हुए हमले जल्दी होगा खुलासा, आईजी आ रहे नीमच

4 फरवरी रविवार की शाम को समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस जल्दी खुलासा कर सकती है। पुलिस गंभीरता पूर्वक मामले की तह तक जाकर अपराधियों की पकड़ धकड़ में जुटी है। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज संतोष कुमार सिंह व उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह मामले को लेकर नीमच आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *