मार्च का महीना समाप्त होने वाला है। नया वित्त वर्ष 2024-25 कुछ दिनों में चालू होने वाला है। इसी बीच अप्रैल महीने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। वित्त वर्ष के पहले महीने में बैंक कुल 14 दिनों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपको अप्रैल महीने में बैंक संबंधी जरूरी काम है तो एक बार इन छुट्टियों पर जरूर नजर डाल लें।
ये है छुट्टियों की लिस्ट :- तारीख दिन स्थान कारण 1 अप्रैल सोमवार हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम बैंक के अकाउंट क्लोजिंग के कारण
5 अप्रैल शुक्रवार तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर बाबू जगजीवन राम और जुमातुल विदा
7 अप्रैल रविवार देश साप्ताहिक अवकाश
9 अप्रैल मंगलवार चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, बेलापुर, बेंगलुरु, नागपुर, पणजी और श्रीनगर गुड़ी पड़वा/उगाड़ी त्यौहार/तेलुगू न्यू ईयर और पहले नवरात्रि
10 अप्रैल बुधवार कोच्चि और केरल ईद
11 अप्रैल गुरूवार देश ईद
13 अप्रैल शनिवार देश दूसरा शनिवार
14 अप्रैल रविवार देश साप्ताहिक अवकाश
15 अप्रैल सोमवार गुवाहाटी और शिमला जोनहिमाचल दिवस
17 अप्रैल बुधवार अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, मुंबई, शिमला और नागपुर श्री रामनवमी त्यौहार