नीमच । (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस) वेद वाणी संस्थान एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय के शोधार्थी/ अध्येता ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यशाला के संयोजक प्रो. आचार्य सुद्युम्न ने पाणिनि पतंजलि भर्तृहरि सदृश वैयाकरणों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आधुनिक भाषा विज्ञान की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला समापन अवसर पर शोधार्थियों डॉ. अदिति, दामिनी आर्य, सर्वेश्वर मिश्रा, निशांत कुमार ने नीमच की बेटी भावना तिवारी को भी शोध अध्येता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।