भोपाल के रहने वाले आशीष रजक की शादी गंजबसौदा की रहने वाली रोशनी सोलंकी से तय हुई, 17 फरवरी को आशीष बारात लेकर रोशनी के घर पहुंचा, जहां धूमधाम और रस्मों के साथ आशीष और रोशनी का विवाह हुआ, 18 फरवरी को आशीष रजक अपनी दुल्हन रोशनी सोलंकी को लेकर भोपाल अपने घर पहुंचा, 18 फरवरी की शाम को आशीष और उसके परिजनों ने रिसेप्शन अंकुर मैदान के समीप एक ग्राउन्ड में रखा, शाम को जैसे ही दुल्हन रोशनी तैयार होकर रिसेप्शन ग्राउन्ड के बाहर पहुंची, अचानक उसी दौरान कार में आए तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया, सब देखते ही रह गए, आनन फानन में आशीष और उसके परिजन टीटी नगर थाने पहुंचे और दुल्हन के अपहरण की शिकायत दर्ज कारवाई लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला।
प्रेमी के साथ भागने के बाद दुल्हन ने वीडियो किया वायरल: रोशनी ने भागने के अगले दिन ही अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ आई है और उसे और उसके प्रेमी को अगर परेशान किया जाता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया कि रोशनी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है उसका अपहरण नहीं हुआ है।
जांच में नया खुलासा: पुलिस ने दूल्हे आशीष रजक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और फरार रोशनी और उसके प्रेमी की तलाश शुरू की, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोशनी और उसके प्रेमी को जब गिरफ्तार किया तो पता चला की आरोपियो ने पहले से योजना तैयार की थी दुल्हन रोशनी सोलंकी अपने प्रेमी रितिक मालवीय के साथ करीब 05 साल से प्रेम संबंध मे थे तथा दोनो एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन दोनो की तीन पीढी पूर्व के पूर्वज आपस मे भाई-भाई थे इसलिये दोनो का आपस मे भाई -बहन का रिश्ता होने से दोनो के परिजन शादी के लिये तैयार नही थे तब दोनो ने मिलकर योजना तैयार की, वही रितिक मालवीय का डीजे का काम ठप्प हो चुका था एवं वर्तमान समय मे वह लगभग बेरोजगारी की कगार पर था तो शादी के लिये आवश्यक खर्चा एंव अपनी प्रेमिका रोशनी के लिये शादी के जेवर का इंतजाम करने मे मजबूर था इसलिये अपने दोस्त अरबाज खान के साथ मिलकर एक योजना पर काम करते हुये दोनो ने रोशनी को भी अपनी योजना मे शामिल किया, रोशनी के परिवार द्वारा तय की गई शादी के लिये हामी भरने को कहा। पहले रोशनी ने इंकार किया लेकिन बाद मे लालच मे आकर वह भी इस षड़यंत्र मे शामिल हो गई ओर 18 फरवरी को भोपाल निवासी आशीष से शादी कर ली हालांकी योजना के मुताबिक शादी के अगले दिन ही गंजबासौदा से इनके फरार हो जाने की तैयारी थी परंतु शादी मे बारातियो की उपस्थिती को देखते हुये इन्होने अपनी योजना बदल दी एवं रिशेप्शन के दिन रोशनी ने अपने प्रेमी रितिक मालवीय एवं उसके दोस्त अरबाज को भोपाल बुलाया। चुंकि अरबाज ड्रायवरी का काम करता है एवं वर्तमान समय मे एक स्विफ्ट डिजायर गाडी चला रहा है जिससे वह रितिक को लेकर भोपाल आया और रोशनी जो की उस समय शादी के पूरे गहने व लहंगा चुनरी पहने हुई थी को लेकर तीनो भोपाल से निकल गये।
दूल्हे से मिली चांदी की पायल प्रेमी के दोस्त को दी पहले तीनो आरोपियो का प्लान रोशनी की एक सहेली जो सागर मे रहती के पास जाने का था किन्तु अधिक रात हो जाने से यह तीनो राहतगढ़ मे रुक गये चुंकि थाना टीटी नगर पुलिस इनके घर गंजबासौदा पहुंच चुकी थी इसलिये अगले दिन अरबाज ने अपनी स्पिफ्ट गाड़ी खराब होने का बहाना बना कर अपने एक परिचित के यहां खड़ी कर दी थी तथा स्वंय एक टेंकर को चलाने बाहर चला गया एवं रोशनी और रितिक गंजबासौदा के बाहर रितिक के खेत मे बने घर मे रूके रहे इस दौरान रितिक व अरबाज ने अपने अपने मोबाईल बंद कर लिये थे तथा शादी से मिले जेवर मे से अरबाज को स्पिफ्ट गाडी के किराये एवं मेहनताने के रूप मे आशीष( दूल्हे) के घर से मिली चांदी की पायल दे दी थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार रितिक मालवीय और अरबाज दोनो स्कूल के समय के दोस्त है तथा दोनो पांचवी तक पढे है जबकि रोशनी 10वी पास है। इस प्रकार तीनो आरोपियो ने मिलकर एक योजना के तहत शादी की और उसके बाद वर पक्ष के जेवर आदि लेकर फरार हो गये थे। दूल्हे आशीष के द्वारा इस उम्मीद पर की रोशनी अंततः उसके साथ रहने को तैयार हो जायेगी उसके विरूद्ध सोने चांदी के जेवर चोरी करने की बात पुलिस को नही बताई थी किन्तु 10 दिन बीतने के बाद भी जब रोशनी नही लोटी तो आशीष की उम्मीद की रोशनी टूट गई और उसने चोरी के संबंध मे पुलिस को सूचित किया इस बात की भनक आरोपियो को भी लग चुकी थी और वह समझौता करने के लिये आशीष रजक के घर आना चाह रहे थे थाना टीटी नगर पुलिस जो पूर्व से आरोपियो की फिराक मे बैठी थी को ठोस सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अयोध्या बायपास के नजदीक से आरोपियो को मय सोने चांदी के जेवर एवं कार के गिरफ्तार किया गया जहां से न्यायालय पेश करने पर उन्हे जेल भेज दिया गया