MP NEWS: चार्जिंग पर लगा ई-रिक्शा चोरी किया निकाली बैट्रिया,….

Spread the love

उज्जैन : यदि आपके पास ई रिक्शा है जिसे घर के बाहर खड़ा करते हैं तो सावधान हो जाएं। चोरों की गैंग कार से शहर में पहुंचकर ई रिक्शा चोरी कर रही है। सुबह इसकी शिकायत लेकर एक ड्रायवर महाकाल थाने पहुंचा। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की है। मोहनपुरा विनायगा रोड़ निवासी कन्हैयालाल पिता रतनलाल ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। रात में उसने अपनी ई रिक्शा घर के बाहर खड़ी की और चार्जिंग पर लगाकर सो गया। रात 2 बजे तक उसके परिजन जाग रहे थे। इसके बाद 3.30 बजे परिजन ने घर से बाहर आने के लिए गेट खोलने की कोशिश की।गेट बाहर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो पड़ोसियों को फोन लगाना शुरू किया। कन्हैयालाल ने बताया कि करीब 10 पड़ोसियों को फोन लगाए तब एक ने फोन रिसीव किया और वह दरवाजा खोलने आया। बाहर आकर देखा तो खड़ी ई रिक्शा नहीं थी। आसपास तलाश किया लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *