मंदसौर: जिले में जुआ व सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देशो के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में दलौदा थाने की कचनारा चौकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिंह व टीम द्वारा 06 जुआरियो को जुआ खेलते पकड़कर उनके कब्जे से 52 ताश पत्ते, चार ताश की गड्डीया व 55 हजार 640 रुपये जप्त किये।